Rajasthan News: भिवाड़ी में हरियाणा पुलिस VS राजस्थान पुलिस ! गंदे पानी को लेकर उपजा विवाद
Feb 21, 2024, 19:39 PM IST
Rajasthan News: भिवाड़ी में गंदे पानी की समस्या के बाद हाइवे पर हुए जलभराव के बाद जिला कलेक्टर ने संयुक्त मीटिंग के बाद पानी से वाहन नहीं निकलने को लेकर रणनीति तैयारी की. उसी रणनीति के तहत भिवाड़ी के बाईपास पर भिवाड़ी का ट्रैफिक जाप्ता और यूआईटी थाने के एसएचओ सचिन शर्मा भारी पुलिस जाप्ते के साथ बेरिकेटिंग करते हुए वाहनों को डाईवर्जन करने लगे. लेकिन मौके पर आए हरियाणा पुलिस के सिर्फ एक एएसआई ने राजस्थान पुलिस के जवानों को हरियाणा से भाग जाने की धमकी देते हुए. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की कुर्सियों पर लात मारते हुए बेरिकेट को हटा दिया, इस दादागिरी को राजस्थान पुलिस खड़ी देखती रह गई.