Hawamahal News: नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक्शन जारी, सुबह दिए थे निर्देश अब खुद पहुंचे कर्बला
Dec 04, 2023, 17:26 PM IST
Hawamahal latest News: नवनिर्वाचित विधायक ( newly elected MLA ) बालमुकुंद आचार्य ( Balmukund Acharya ) कर्बला ( Karbala ) पहुंचे. कर्बला में अवैध मीट की दुकानों ( illegal meat shops ) की कार्रवाई के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान दुकानदारों से जकमकर बहस हुई. सुबह निगम अफसरों को फोन पर निर्देश दिए थे. अवैध मीट की दुकानें हटाने के निर्देश दिये थे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-