Jaipur Tourism : बिना नींव के खड़ा है हवामहल? जानिए इससे जुड़ी 10 अनसुनी बातें
May 02, 2023, 10:45 AM IST
Jaipur Tourist Place, Hawa mahal : राजस्थान की राजधानी जयपुर आए हो तो हवामहल को कैसे भुल सकते हैं. हवामहल की खुबसुरती तो आपने तस्वीरों में कई बार देखी होगी. हवा महल दुनिया की ऐसी इमारत है जो बिना किसी नींव के खड़ी है. जानकर हैरान रह गए न, शायद आपको ये भी मालुम नहीं होगा कि हवा महल में कितनी खिड़कियां है. तो आज हम आपको बताएंगे इससे जुड़ा इतिहास. तो चलिए हम आपको बताते हैं. देखिए वीडियो-