Rajasthan News: बाबा हरिबोल दास की बिगड़ी तबीयत, CM भजनलाल ने जाना कुशलक्षेम
Dec 23, 2023, 10:14 AM IST
Rajasthan News: सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal Sharma) की संवेदनशीलता, बाबा हरिबोल दास की कुशलक्षेम जाना. अवैध खनन के खिलाफ लंबे समय से हरिबोल दास बाबा लड़ाई लड़ रहे हैं. एक मामले में शिकायत करने बाबा भरतपुर आए थे. बाबा की अचानक तबीयत बिगड़ी, भरतपुर आरबीएम अस्पताल में बाबा को भर्ती कराया गया. बाबा की हालत सीरियस होने की सूचना सीएमओ तक पहुँची. सीएम ने कलेक्टर को दिये बेहतर इलाज के निर्देश . हालात मे सुधार न होने पर जयपुर रैफर किया. अब बाबा का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.