Udaipur News : उदयपुर में जेल प्रहरियों के मेस के बहिष्कार के दूसरे दिन कई लोगों की बिगड़ी तबीयत
Jan 14, 2023, 23:56 PM IST
Udaipur News : उदयपुर में जेल प्रहरियों के मेस के बहिष्कार के दूसरे दिन जेल प्रहरियों की तबियत बिगड़ी. एक महिला प्रहरी सहित छः प्रहरियों की तबियत बिगड़ी. 108 एम्बुलेंस केंद्रीय कारागृह के धरना स्थल पर पहुंची. सभी छः जेल प्रहरियों को एमबी अस्पताल पहुंचाया गया. वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग पर मेस का बहिष्कार किया है.