Health tips : खांसी-जुखाम और गले-छाती में जमा बलगम 1 बार में निकल आएगा बाहर
Feb 28, 2023, 19:58 PM IST
Health tips : सर्दियों का मौसम जा रहा है , गर्मी आने वाली है , जिसका मतलब है की मौसम बदल रहा है , बदलते मौसम में सर्दी, खांसी, जुकाम, गले की खराश, बुखार, टॉन्सिल्स, जैसी कई सारी बिमारियां घेरने लगती हैं , अगर बदलते मौसम की वजह से सर्दी-खांसी और कफ की समस्या से परेशान हैं, तो ये खास चीजें आ सकती हैं आपके काम. छाती में जमा कफ भी दूर होगा