Health tips उठते ही ब्रश से पहले पिएं पानी , करेगा रामबाण का काम
Jul 19, 2022, 11:05 AM IST
उठते ही ब्रश करने से सेहत को पड़ सकता है भारी , Health tips उठते ही ब्रश से पहले पिएं पानी , करेगा रामबाण का काम , सुबह- सुबह ब्रश करने से मुँह का गुड बैक्टीरिया मर जाता है , लेकिन वहीं सुबह- सुबह खाली पेट ब्रश किए बिना पानी पीने से वो गुड बैक्टीरिया पेट में चला जाता है , खाली पेट पानी पीने से मिलते है गजब के फायदे ...सुबह-सुबह खाली पेट ब्रश करने से भी पहले पानी पीना फायदेमंद .....सुबह खाली पेट पानी पीने से मुंह का गुड बैक्टीरिया पेट में जाता है (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)