Health tips प्रजनन क्षमता को बढ़ाता है ये आसान योगासन रोजाना करने से जल्द मिलेगा फायदा
Aug 07, 2022, 16:47 PM IST
Health tips Increases fertility, doing this easy yoga asana daily will give benefits soon Health tips for personal life इस भागदौड़ भरे जीवन में खुद का ख्याल रखना बड़ा चैलेंज हो जाता है , काम और पैसे कमाने के चक्कर में हमारी पर्सनल लाइफ खत्म हि हो जाती है जिससे जीवन मे नीरसता आ जाती है लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं क्योंकि हम इस वीडियो के जरिए आपको बता रहे हैं की कैसे मात्र 15 मिनट के योगासन से आप अपना प्रजनन स्वास्थ्य सुधार सकती हैं , उसे मजबूत बना सकते हैं ... (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)