Health tips : देर रात और सुबह उठने पर फोन चलाना खतरनाक , जा सकती है आँखो की रोशनी
Jan 15, 2023, 08:27 AM IST
Health tips : अंधेर (Night light)में आंखों में सीधी जाती टीवी (T.V.) या मोबाइल (Mobile screen)की नीली रोशनी आपकी नजर को हमेशा के लिए कमजोर (Weak eyes problem) कर सकती है , इससे मैक्यूलर डिजनरेशन (Macular Degeneration) जैसी गंभीर समस्या हो सकती हैं , मतलब आँखों की रोशनी भी जा सकती है (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)