Health Tips : कान में बजती रहती है सीटी, जानिए क्या होता है टिनिटस, जानिए क्या है बचाव के उपाय
Apr 23, 2023, 18:40 PM IST
Health Tips, Tinnitus Causes : कभी कभी कान में घूं-घूं की आवाज आती है. तो कभी सीटी जैसे सुनाई देता है. और आप इसे इग्नोर कर देते हैं. पर ये कोई आम समस्या नहीं है. ये एक गंभीर समस्या हो सकती है. कान में तेज आवाज सुनने से लोगों को टिनिटस डिजीज की समस्या होती है. जानिए इससे बचने के क्या है उपाय. देखिए वीडियो-