Health Tips- Cancer को दावत दे रहीं ये पैकेज्ड फूड , हो जाए सावधान
Jun 07, 2022, 16:40 PM IST
कैंसर को दावत देते हैं Packaged Food. तुरंत करें Packaged Food से तौबा. डिब्बाबंद टमाटर के डिब्बों में होता है बिस्फेनॉल-ए. कैंसर के लिए बेहद खतरनाक रसायन. पैकेट वाले आलू के चिप्स से मोड़े मुँह. प्रोसेस्ड मीट को कैंसर बनाने वाले खाद्य पदार्थों की लिस्ट में रखा है. प्रोसेस्ड डेयरी प्रोडक्ट हैं हानिकारक. ब्रेड को स्वास्थ्य संगठनों ने कैंसर का कारण माना है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)