Jaipur News : 303 लोगों की जान बचाने वाले जयपुर के कैप्टन से सुनिए कैसे सफल हुआ मिशन कंप्लीट
Dec 10, 2022, 21:42 PM IST
Jaipur News : अब बात करेंगे एक मर्चेंट नेवी के जांबाज कैप्टन की. जिन्होने अपनी सूझबूझ से एक दो नहीं बल्कि 303 लोगों की जान बचाई वो भी गहरे समंदर की उफनती लहरों से. जयपुर के रहने वाले कैप्टन अजय चौधरी समुद्र में डूब रही नाव पर सवार 303 श्रीलंकाई नागरिकों के लिए संकटमोचक बने और उन्हें सुरक्षित बचाकर वियतनाम तक पहुंचाया. कैसे पूरा हुआ ये मिशन जानेंगे कैप्टन की जुबानी हमारी इस खास रिपोर्ट में-