Heavy Rain Alert: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Jul 26, 2022, 14:19 PM IST
सावन के महिने के साथ राजस्थान में भीषड़ बारिश का आगमन हो गया , राजस्थान के कई जिलों में भीषड़ बारिश से IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारि कर दिया है ... हो रही झमाझम बारिश से जोधपुर डुबा पानी में तो कई जिलों में पिछले 12 घण्टों से हो रही है मूसलाधार बारिश , राजस्थान में सामान्य से करीब 55 फीसदी अधिक बरस चुका मानसून कई शहरों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।