राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बरसात, बांधों में भरा लबालब पानी
Jul 19, 2022, 14:11 PM IST
राजस्थान के कई जिलों में रात भर झमाझम बरसात का दौर जारी रहा... भरी बरसात के चलते शहर बना चेरापूंजी... मानसून की बारिश ने एक बार फिर से लोगों को जमकर भिगोना शुरू कर दिया है.करीब 2 घंटे तक हुई जमकर बरसात से शहर की सड़कें भी तालाब बन गई , इलाके में तेज बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया