Heavy Rain In Rajasthan राजस्थान में भारी बारिश पानी में डूबा धौलपुर कई इलाके जलमग्न
Aug 07, 2022, 15:27 PM IST
Heavy Rain In Rajasthan Dholpur submerged in heavy rain water in Rajasthan, many areas submerged धौलपुर शहर में हुई मूसलाधार बारिश ने कई कॉलोनी और शहर के बाजारों को जलमग्न कर दिया है...बाजारों में घुटनों-घुटनों से ऊपर पानी पहुंच गया...बारिश इतनी तेज हुई कि पानी लोगों के घरों तक में घुस गया...बर्तनों की मदद से घरों से पानी खाली करते दिखे लोग...बारिश होने के बाद कहीं ना कहीं लोग फिर नगर परिषद को कोसते नजर आए