Heavy Rain 4 महिने की बारिश 29 दिनों में राजस्थान में मानसून का प्रकोप लगातार जारी

Jul 31, 2022, 14:11 PM IST

Heavy Rain Rains of 4 Months In 29 Days, Outbreak of Monsoon Continues in Rajasthan पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में इस बार इतनी बारिश अब तक हो चुकी है, जितनी बारिश पूरे मानसून सीजन में सामान्य तौर पर होती है। इससे पहले साल 2015 में 262MM और साल 2017 में 252MM बरसात जुलाई में होने का रिकॉर्ड बना था। अभी बारिश का दौर थम चुका है, लेकिन बताया जा रहा है कि अगस्त के शुरुआती सप्ताह में सात दिन के लिए मानसून दोबारा एक्टिव होगा...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link