Sachin Pilot के घर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों के साथ पहुंची वीरांगनाएं, गहलोत सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात
Mar 06, 2023, 16:25 PM IST
Jaipur News : जयपुर में धरने पर बैठी शहीद वीरांगनाएं किरोडीलाल मीणा के समर्थकों के साथ सचिन पायलट के घर पहुंच गई. इस दौरान किरोड़ी लाल का यह अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान के नारे लगाए. मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट ने पत्रकारों को लंच दिया था. इसी दौरान अचानक वीरांगनाएं पहुंच गई. वीरांगनाओं ने लगाई अशोक गहलोत सरकार से मांगे पूरी कराने की गुहार लगाई है. सचिन पायलट ने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए शहादत दी है उनकी मांगों को सारी सीमाएं लांघकर पूरा किया जाना चाहिए. पुलिस ने वीरांगनाओं के साथ जो किया है वह निंदनीय हैं. जिस पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पायलट ने गहलोत सरकार से कहा कि सरकार का केवल यह कहना कि प्रावधान नहीं है, यह नाकाफी है हर चीज का समाधान निकल सकता है