Holashtak 2023: जानिए कब से शुरू होंगे होलाष्टक, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान
Tue, 31 Jan 2023-10:41 am,
Holashtak 2023: होली हिंदू धर्म (Hindu dharam)के प्रमुख त्योहार (Ocasion)में से एक है , और उसके एक दिन पहले पूर्णिमा (Purnima)को होलिका दहन (Holika dahan)किया जाता है....... होली के आठ दिन पहले होलाष्टक (Holashtak )लग जाते हैं , इनमें कोई शुभकार्य नहीं करना चाहिए , नहीं तो उसका विपरीत प्रभाव पड़ता है (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)