Holi 2023 Beauty Tips : होली के जिद्दी से जिद्दी रंग भी होंगे साफ,अपनाएं ये देसी नुस्खा
Mar 01, 2023, 18:08 PM IST
Holi Color Removing Tips: होली का जश्न पूरे देश में 8 मार्च को मनाया जाएगा. रंगों के इस त्योहार पर लोग जमकर रंग उड़ाते हैं. एक दूसरे को रंग लगाते हैं. पर परेशानी तब होती है, जब रंगों के इस त्योहार को खेलने के बाद त्वचा से केमिकल भरे रंग छुड़ाना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी इस को लेकर परेशान हैं तो आप ये देसी नुस्खे अपना सकते हैं. देखिए वीडियो-