Holi 2023 : होली के बाद मेष राशि में होगी शुक्र-राहु की युति, इन 4 राशि के जातकों की बढ़ जाएंगी मुश्किलें
Feb 22, 2023, 08:49 AM IST
Holi 2023 : होली (Holi)के बाद शुक्र ग्रह (Shukra grah)की राहु के साथ युति बन रही है यह युति कई राशि के जातकों के लिए अशुभ साबित होने वाली है , शुक्र ग्रह की राहु (Rahu), केतु (Ketu) और मंगल (Mangal grah) के साथ युति (Shukra Grah Yuti) जातक के लिए नकारात्मक साबित हो सकती है. इस बार होली के बाद शुक्र ग्रह की राहु के साथ युति (Shukra Rahu Yuti 2023) बन रही है यह युति कई राशि के जातकों के लिए अशुभ साबित होने वाली है