Holi 2023 : शिक्षा मंत्री BD कल्ला ने परिवार के साथ मनाई होली, कहा- सीएम गहलोत ने किया सब को खुश
Mar 07, 2023, 12:58 PM IST
Holi 2023 : शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने बीकानेर स्थित अपने निवास पर होली का पर्व मनाया. लेकिन इस बार बी.डी.कल्ला ने टीका लगाकर होली का पर्व मनाते हुए नजर आए. इस दौरान मंत्री ने राजस्थान प्रदेश वासियो को होली की शुभकामनायें दी. उनहोंने कहा कि हमारे त्यौहारों प्रकृति से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा की इस साल की होली लोगो के लिए अलग उमंग से भरी है. क्यूंकी गहलोत सरकार का बजट में राहत, बढ़त और बचत है. आम जान ने जो मंगा है CM अशोक गहलोत ने सबको खुश किया है.