Holi 2023 : होली से पहले ही गहलोत सरकार ने दे दिया जबरदस्त तोहफा! उड़ाइए जमकर रंग
Mar 06, 2023, 23:48 PM IST
Rajasthan Holi 2023 : रंगों भरी होली में पानी की कोई कमी नहीं होगी. जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने होली के दिन अतिरिक्त जलापूर्ति के निर्देश दिए है. यानी जलदाय विभाग ने अतिरिक्त पानी की सप्लाई करेगा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी के निर्देशों के बाद विभाग ने जयपुर शहर में धूलण्डी के दिन दोपहर में विशेष जलापूर्ति करने की तैयारी कर ली है. दोपहर 1 से 2 बजे तक 1 घंटे के लिए जयपुर में अतिरिक्त पानी की सप्लाई होगी. जलदाय विभाग तो अतिरिक्त पानी की सप्लाई करेगा. पर पानी बचाना आपकी जिम्मेदारी होगी. कोशिश करें कि होली के दिन पानी से नहीं गुलाल से होली खेलें.