Holi 2023 : मथुरा-वृंदावन में होली की धूम, होली के जश्न में ऐसे डूबे लोग
Mar 07, 2023, 15:02 PM IST
Holi 2023: होली का त्योहार देशभर में 8 मार्च 2023 को मनाया जाएगा. लेकिन देश के कई हिस्से में होली की शुरुआत कई दिनों पहले ही शुरू हो चुकी है. मथुरा, वृंदावन और बरसाना की होली विदेशों में भी फेमस है. हर साल यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. मथुरा, वृंदावन और बरसाना में कई तरह से होली खेली जाती है. कहीं फूल की होली, कहीं रंग-गुलाल की, कहीं लड्डू तो कहीं लट्ठमार होली खेली जाती है. यहां दूर-दूर से लोग होली खेलने के लिए आते हैं.