Holi 2023 : कोलसिया में विशाल फाग उत्सव मनाया गया, होली के गीतों पर थिरके लोग
Mar 05, 2023, 16:40 PM IST
Jhunjhunu News : होली की धुम पुरे देश में है. काशी में मसान होली खेली जा रही है. तो वहीं मथुरा से बनारस तक रंगों से होली खेली जा रही है. इसी बीच झुंझुनूं के नवलगढ़ में फागोतस्व मनाया जा रहा है. होली की गीतों पर लोग थिरकते हुए नजर आए. कलाकारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. आप भी देखिए वीडियो-