Holi 2023 : देखिए दुनिया की सबसे बड़ी गुजिया `बाहुबली गुजिया`, 6 हजार रुपये करने पड़ेंगे खर्च
Mar 07, 2023, 15:32 PM IST
Holi 2023 : होली का त्योहार है. और इस त्योहार में गुजिया न हो ऐसा कैसा हो सकता है. होली पर घर-घर में गुजिया माल पुए बनते हैं. पर क्या आपने बाहुबली गुजिया ट्राई किया है. दरअसल लखनऊ में एक दुकान ऐसी है, जिसमें तैयार होती है बाहुबली गुजिया. इस एक गुजिया का वजन ही 2 किलोग्राम है और इसकी कीमत 6000 रुपए है. होली से पहले बाहुबली गुजिया की चर्चा हो रही है. देखिए वीडियो-