Holi 2023 : होली के जिद्दी रंग भी होंगे गायब, नोट कर लें ये तरीका
Mar 06, 2023, 18:24 PM IST
Holi 2023 Remedies : 8 मार्च को होली के रंगों में लोग डूबे रहेंगे. पर अपने स्किन का ख्याल रखना भी जरुरी है. मार्केट में कई सारे कैमिकल वाले रंग भी आ रहे हैं. जिनसे बचना बेहद जरूरी है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने आप को होली से पहले कैसे तैयार रखें. आज हम आपको बताएंगे कि होली के बाद चेहरे, बालों और नाखून से कैसे रंग हटा सकते हैं. देखिए वीडियो-