Holi 2023 : होली पर गुलाल के ये टोटके बढ़ाएंगें पति-पत्नी में प्रेम, एक रात पहले ये कर लें
Feb 21, 2023, 22:52 PM IST
Holi 2023, Gulal Ke Totke : होली आने में कुछ ही दिन बाकी है. होली प्रेम का त्यौहा है. इस दिन कुछ खास तरह के उपाय भी किए जा सकते हैं. जिससे दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा. मान्यता है कि होली के अवसर पर किए जाने वाले यह उपाय कभी भी व्यर्थ नहीं जाते हैं. होली के ये उपाय गुलाल से किए जा सकते हैं. इस उपाय से पति-पत्नी के बीच पैदा हुई खटास को खत्म किया जा सकता है और प्रेम संबंध में मधुरता लाई जा सकती है. देखिए वीडियो- (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)