Holi 2023 : राजस्थान में इस जगह मनाई जाती है अनोखी होली, एक साथ निकली बारात और शव यात्रा
Mar 08, 2023, 10:40 AM IST
Sikar News : रींग्स कस्बे में अनोखी होली खेली जाती है. कस्बे वासियों के द्वारा घास के पुतले का मुर्दा बनाकर शव यात्रा के रूप में ले जाया जाता है धुलंडी खेलने वालों में से ही एक को दूल्हे के रूप में सजाकर ऊंट पर बैठाकर बारात निकाली जाती है. शव यात्रा गोपीनाथ राजा मंदिर से शुरू होकर दशहरा मैदान स्थित श्मशान घाट तक जाती है जहां पर मुर्दे का अंतिम संस्कार के बाद लोग खुशियां मनाते हैं. देखिए वीडियो