Holi 2024: बनारस के बाद बीकानेर में अभी से होली के रंग में भंग की मस्ती शुरू, छानी गयी 51 किलो भंग
Mar 18, 2024, 14:43 PM IST
Holi 2024: होली के आते ही होली के रसियों पर होली की ख़ुमारी सर चढ़कर बोलने लगती है ऐसे में होली के हुड़दंग के बीच भंग का रंग ना जमे ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जी हाँ रेगिस्तान का शहर बीकानेर भी इन दिनों होली के रंग में डूब गया है. जहाँ होली से पहले होने वाले भंग कार्यक्रम में देश के कई हिस्सों से भंग प्रेमी पहुँचते है ओर भगवान शिव के जयकारो के बीच होली की मस्ती में मदमस्त हो जाते है. बीकानेर में होली के रसिये डूबे है भंग ओर रंग में. हर साल होली पर शहर के अंदरूनी हिस्से में भंग सम्मेलन होता है. वो भी 5 दिनो का जहाँ देश के कोने कोने से भंग प्रेमी आते है ओर जमकर होली के रंग के साथ भंग का मज़ा उड़ाते है. देखिए वीडियो-