गुंजने लगे चंग थाप पर होरिया के फाल्गुनी गीत, चारभुजा नाथ मंदिर में रंगों की मस्ती में झूमने लगे श्रद्धालु
Mar 18, 2024, 14:07 PM IST
Holi 2024: फाल्गुन मास में रंग के मस्तानों की टोलियां अब कहीं कहीं ही नजर आती है. पारंपरिक फाल्गुनी गीतों और चंग की थाप के साथ की जाने वाली अठखेलियां की परंपरा को अभी भी संजो के रखा गया है. तो वहीं दूसरी ओर चारभुजा नाथ मंदिर में पुष्प गुलाल की होली शहर के सामाजिक - धार्मिक ताने-बाने की मिसाल कायम करती है. रंगों की मस्ती में डूबे मस्तानों की टोलियां हरि भजन और फाल्गुनी गीतों के साथ चारभुजा चौक और मंदिर में होली का आनंद उठा रही हैं. देखिए वीडियो-