Holi 2024: फाल्गुनी मस्ती में सरोबार हुआ चूरू, राजेन्द्र राठौड़ ने धमाल की राग में गाया फाल्गुनी गीत
Holi 2024 Date: चूरू में इन दिनों आमजन से लेकर खास सभी लोग फाल्गुनी मस्ती में सरोबार हैं. यहां होली से पहले धमाल का रंग छाया हुआ है. वहीं फागोत्सव के तहत जिलेभर में चंग व गींदड़ के आयोजनों में रसिए जमकर थिरक रहें हैं. चूरू में गत रात तक चौक चौराहे पर चले चंग नृत्यों में अलग-अलग वेशभूषाओं में सजे युवाओं ने जमकर नृत्य किया. यहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी फाल्गुनी मस्ती में डूबे नजर आए. चूरू जिलामुख्यालय पर हुए फागोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राठौड़ चंग की थाप और बांसुरी की धुन पर थिरकते देखे गए. उन्होंने धमाल की राग में फिल्मी गाने भी गाये. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-