Holi Bhai Dooj: कब आज मनाया जाएगा भाई दूज या कल? , जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पौराणिक कथा
Tue, 26 Mar 2024-8:37 am,
Holi Bhai Dooj 2024: कल देशभर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया है, वहीं बात करें भाई दूज की तो भाई दूज होली के दो दिन बाद मनाया जाता है. यह त्योहार हिंदू महीने फाल्गुन के आखिरी दिन पड़ता है.इसके अलावा, जैसा कि नाम से पता चलता है, होली भाई दूज चैत्र माह की द्वितीया तिथि पर मनाया जाता है. द्रिकपंचांग के अनुसार इस साल होली भाई दूज 27 मार्च को मनाया जाएगा, देखें वीडियो