चुनावी गर्मी के बीच भीलवाड़ा में खेली गई होली, रंगतेरस पर महिलाओं ने खूब बरसाए कोड़े
Sun, 07 Apr 2024-5:13 pm,
Bhilwara News: करीब ढाई सौ वर्षों से शहर मे खेली जा रही रंगतेरस पर जीनगर समाज की कोड़ामार होली की चमक आज भी कायम हैं और इसमें समाज के लोग उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं. परम्परा के तहत पुरूष कढ़ाव में भरा रंग महिलाओं पर डालते हैं और उससे बचने के लिए महिलाऐं कोड़े से प्रहार करती हैं. होली के तेरहवें दिन मनाया जाने वाला महापर्व आज भी अपनी अहमियत बनाए हुए हैं. देखिए वीडियो