Holika Dahan 2023 : सारी कंफ्यूजन कर लीजिए दूर, पंडित जी से जानिए कब है होली
Mar 04, 2023, 09:39 AM IST
Holika Dahan 2023, Shubh Muhurat : कब है होली? इसको लेकर अगर अब भी कंफ्यूजन है. तो आज दूर कर लिजिए. पंडित जी से जानिए कब है होली? बता दें की हिंदू शास्त्रों की मानें तो होलिका दहन प्रदोष काल (जो सूर्यास्त के बाद शुरू होता है) के दौरान पूर्णिमा तिथि के दौरान पूरा किया जाना चाहिए. इस वर्ष, होलिका दहन 7 मार्च 2023 को मनाया जा रहा है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, नियम, अनुष्ठान और महत्व जानें.