Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर राहु के तेवर बिगाड़ेंगे काम, करें ये उपाय, जल जाएंगी परेशानियां, सुख समृद्धि घर आएगी
Mar 06, 2023, 08:26 AM IST
Holi 2023 : हिंदू धर्म (Hindi Dharma Tradition) में सभी त्योहारों से जुड़ी बहुत सी मान्यताएं (Holi Tradition) और परंपराएं होती है. होली के पावन त्यौहार के दिन अपने जीवन को और सुखमय बना सकते हैं होलिका अग्नि को काफी पवित्र माना जाता है. होली पर्व को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। होलिका की अग्नि में आप अपनी सभी मुश्किलों को जला सकते हैं। अपनी सारी नकारात्मक चीजों को समाप्त कर सकते हैं होली की राख से कई तांत्रिक टोटके करते हैं. आज हम आपको ऐसा ही एक टोटका बताने जा रहे हैं जो धन से संबंधित है. कोई पुराना उधार हो जिसे देने में दोस्त या रिश्तेदार आना कानी कर रहे हों तो, आप ये टोटका अपना सकते हैं. देखिए वीडियो (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता