Bharatpur: होली के रसिया की तरह समर्थकों के साथ गृह मंत्री जवाहर बेढम ने लगाए ठुमके
Mar 25, 2024, 13:16 PM IST
Bharatpur News, Holi 2024: नगर विधानसभा क्षेत्र में समर्थकों के साथ लगाए होली के गीतों पर ठुमके. होली के रसिया की तरह नजर आए बेढंम. जवाहर बेढंम विधानसभा क्षेत्र के लोगो के साथ होली खेल रहे हैं. रंग,गुलाल ,अबीर से सराबोर नजर आए बेढंम ने सभी को दी होली की शुभकामनाएं. देखिए वीडियो-