Horoscope Today : इन राशियों पर बरसेगी सूर्या की कृपा, धन की होगी वापसी
Apr 16, 2023, 09:07 AM IST
Horoscope Today, April 16 : धनु राशि मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. मकर राशि के मधुमेह के रोगी विशेष ध्यान रखें. शुगर लेवल बढ़ सकता है. कैंसर रोगी डॉक्टर से मिलें. सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग्य नहीं है. कुंभ राशि के जातक कहीं दुर जाने का विचार है, तो रद्द कर दें. ये समय अनुकुल नहीं है. मीन राशि के जातक आज कुछ नया काम हाथ लेंगे. आज कई जगह से पैसा वापस आ सकता है. देखिए आज का राशिफल -