Horoscope : सिंह, कन्या और तुला पर होगी शनि की दृष्टि, वृश्चिक वाले देखें क्या करना है
Apr 08, 2023, 08:56 AM IST
Horoscope Today, April 8 2023 : सिंह राशि (Leo Rashifal) के जातक ऑफिस में सावधान रहें. किसी सहकर्मी के द्वारा आपकी छवि खराब करने की कोशिश रहेगी. आज अपने घर परिवार की बातें किसी को ना बताएं. समझदारी से काम लें. कन्या राशि (Virgo Rashifal) के जातकों को आज किसी के साथ प्रेम संबंध है तो आज आप सचेत रहें. आपका पार्टनर के साथ कहा सुनी हो सकती है. संयम के साथ काम लें. तुला राशि (Libra Rashifal 2023) के जातक बड़े बुजूर्गों का ध्यान रखें. उनका स्वास्थय खराब रह सकता है. वृश्चिक राशि (Scorpio Rashifal 2023) के जातक अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आज किसी अपने से माग्रदर्शन लें. देखिए वीडियो-