Horoscope today : मेष, तुला, कुंभ राशि वाले सावधान, बिना सोचे समझें ना करें पैसे से जुड़ा काम
Apr 20, 2023, 08:48 AM IST
Horoscope today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 20 अप्रैल के दिन गुरुवार का दिन है. जो विष्णु भगवान को समर्पित है.. आज किन राशियों पर विष्णु भगवान की कृपा बरस रही है , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 20 अप्रैल का राशिफल - सिंह राशि इस राशि के जातकों का आज का दिन शानदार इनके सारे रुके हुए काम आज बनते नजर आ रहें दिन में लाभ के आसार बन रहे हैं विरोधियों के ऊपर आज जीत हासिल करेंगे कन्या राशि इस राशि के जातकों के आज रुके हुए काम पूरे होंगे आज समाज में इनका मान सम्मान बढ़ेगा तुला राशि इस राशि के जातक आज मानसिक रूप से अशांत रहेंगे बहुत सारे कामों का बोझ एक साथ पड़ने वाला है ह तनावग्रस्त भी रह सकते हैं वृश्चिक राशि इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलने वाला है अपने से छोटों को इन्हें सम्मान देने की जरूरत है वृश्चिक राशि वालों का कोई काम बिगड़ सकता है