Horoscope today : आज का दिन इन राशियों के लिए है वरदान , खुलेगी किस्मत, जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Apr 21, 2023, 08:28 AM IST
Horoscope today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 21 अप्रैल के दिन शुक्रवार का दिन है. जो मां लक्ष्मी को समर्पित है.. आज किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 21 अप्रैल का राशिफल - सिंह राशि अपमानित होने का भय है बहुत बचकर समय पार करें यात्रा में कष्ट संभव है स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम कन्या राशि दुर्घटना का योग बन रहा है प्रेम-संतान लगभग ठीक है व्यापार आपका सही चल रहा है तुला राशि जीवनसाथी के साथ अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें नौकरी-चाकरी में स्थिति अच्छी नहीं है प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात बहुत अच्छा नहीं रहेगा वृश्चिक राशि रुका हुआ कार्य रुकावट के साथ चलेगा प्रेम-संतान की स्थिति अभी ठीक-ठाक है व्यापार मध्यम गति से आगे बढ़ेगा