Horoscope today : वृषभ, कर्क, मकर राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा खास , जानें क्या कहता है आपका भाग्य
Apr 25, 2023, 08:18 AM IST
Horoscope today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज 25 अप्रैल को मंगलवार है , आज का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है.. आज किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है , किन राशियों पर हनुमान जी कृपा बरसाएंगे , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 25 अप्रैल का राशिफल - सिंह राशि कार्यस्थल पर कार्य समय से करने का आप पर प्रेशर रहेगा, जिसे आप कर पाने में सफल होंगे कन्या राशि बुधादित्य और लक्ष्मी योग के बनने से ज्वैलरी बिजनेस में धातु के भावों में बढ़ोतरी होने से आपके हाथ अच्छा मुनाफा लगेगा तुला राशि वर्कप्लेस पर पॉजिटिव एनर्जी दूसरे पर्सन को आपकी और आकृर्षित करेगी वृश्चिक राशि कार्यस्थल पर कार्य को लेकर किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा