Horoscope today : कर्क और सिंह राशि वालों के लिए आज मंगलवार का दिन होगा मंगलकारी
Apr 18, 2023, 08:14 AM IST
Horoscope today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में हनुमान जी को समर्पित है... आज 18 अप्रैल के दिन मंगलवार का दिन है , आज किन राशियों पर हनुमान जी की कृपा बरस रही है , आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 18 अप्रैल का राशिफल - सिंह राशि नौकरी में तरक्की होगी. परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. मन अशांत होगा कन्या राशि नेगेटिव लोगों और विचारों से दूर रहें. मन अशांत रहेगा, बिजनेस में ज्यादा काम होगा. तुला राशि बिजनेस में परेशानी आएगी. मन परेशान हो सकता है. आय कम और खर्च ज्यादा होगा. वृश्चिक राशि नौकरी में तरक्की होगी. आय भी बढ़ेगी. मान सम्मान मिलेगा, वाहन सुख मिल सकता है