Horoscope today : सिंह और वृश्चिक राशि वाले रहें सावधान हो सकता है बड़ नुकसान , देखें आज का राशिफल
Apr 03, 2023, 08:19 AM IST
Horoscope today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज सोमवार का दिन भगवान शंकर , शिव भगवान को समर्पित होता है. आज के दिन शिव भगवान के पूजन से उनकी असीम कृपा मिलती है सोमवार के दिन किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 3 अप्रैल का राशिफल - सिंह राशि सिंह राशिवाले आज किसी भी काम को लेकर सावधानी और सतर्कता बरतें कन्या राशि कन्या राशिवालों के लिए दिन आज अच्छा रहने वाला है और नौकरी में खूब तरक्की होने वाली है तुला राशि तुला राशिवाले के लिए आज का दिन परेशानी लेकर आने वाला है वृश्चिक राशि आज बिजनेस कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आज कोई बड़ा नुकसान हो सकता है