Horoscope today : सिंह और कन्या राशि वालों को मिलेगा सितारों का साथ, बन रहें तरक्की के योग
Apr 06, 2023, 08:29 AM IST
Horoscope today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज गुरुवार का दिन श्री विष्णु भगवान को समर्पित होता है. इसके साथ ही आज हनुमान जयंती पावन पर्व भी है , आज के दिन श्री विष्णु भगवान के पूजन से उनकी असीम कृपा मिलती है गुरुवार के दिन किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 6 अप्रैल का राशिफल - सिंह राशि सिंह राशिवालों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानियों से भरा रह सकता है. आज अपनी सेहत का ध्यान रखें. कन्या राशि कन्या राशिवालों के लिए आज का दिन नौकरी के क्षेत्र में बेहतर साबित होगा और आपकी आय में बढ़ोतरी होगी तुला राशि तुला राशिवालों के लिए आज का दिन शुभ है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी वृश्चिक राशि वृश्चिक राशिवालों के लिए आज का दिन समस्याओं से भरा रहने वाला है और आपकी तबियत भी ठीक नहीं रहेगी