Horoscope today : सिंह राशि परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तो देवी महागौरी की कृपा से कन्या राशि को होगा धन लाभ
Mar 29, 2023, 08:13 AM IST
Horoscope today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है , यह दिन मां महागौरी को समर्पित है ऐसे में आज बुधवार के दिन गणेश भगवान की उपासना की जाती है , आइए जानते हैं बुधवार के दिन किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी - सिंह राशि आज के दिन भी आपको विविध परेशानियों का सामना करना पड़ेगा कन्या राशि धन लाभ के लिए जुगाड़ू प्रवृति अपनाएंगे फिर भी सफलता संदिग्ध ही रहेगी तुला राशि बाहर यात्रा पर्यटन के भी योग है. बुजुर्गो से कीमती सलाह मिलेगी वृश्चिक राशि कार्य क्षेत्र पर आज अधिकतर काम जल्दबाजी में पूर्ण करेंगे जिससे कुछ त्रुटि हो सकती है