Horoscope today : मां लक्ष्मी की कृपा से सिंह, कन्या समेत इन चार राशि वालों को धन लाभ और सफलता के योग
Mar 31, 2023, 08:19 AM IST
Horoscope today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन है , यह दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है आपको बता दें आज गुरुवार के दिन चंद्रमा का संचार मिथुन उपरांत कर्क राशि में होगा , साथ ही रामनवमी पर आज कई शुभ योग बन रहे हैं आइए जानते हैं गुरुवार के दिन किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी - सिंह राशि उतार-चढ़ाव से भरा दिन रहेगा.जोखिम उठाने को तैयार रहेंगे.व्यापार में सफलता मिलेगी कन्या राशि करियर को नई दिशा मिलेगी.कार्यक्षेत्र में आपका रुतबा बढ़ेगा.सीनियर का सहयोग रहेगा तुला राशि कार्य में सफलता न मिलने से निराशा होगी. पीड़ा, भय, चिंता और बेचैनी हो सकती है वृश्चिक राशि दिन आपके लिए अच्छा रहेगा.भाग्य का से कार्य सिद्ध होंगे.लंबे समय से अटकी योजनाएं काम आएंगी
सिंह राशि
उतार-चढ़ाव से भरा दिन रहेगा.जोखिम उठाने को तैयार रहेंगे.व्यापार में सफलता मिलेगी
कन्या राशि
करियर को नई दिशा मिलेगी.कार्यक्षेत्र में आपका रुतबा बढ़ेगा.सीनियर का सहयोग रहेगा
तुला राशि
कार्य में सफलता न मिलने से निराशा होगी. पीड़ा, भय, चिंता और बेचैनी हो सकती है
वृश्चिक राशि
दिन आपके लिए अच्छा रहेगा.भाग्य का से कार्य सिद्ध होंगे.लंबे समय से अटकी योजनाएं काम आएंगी