अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कितना सही, क्यों नहीं चुना गया राम नवमी का दिन
Jan 21, 2024, 09:56 AM IST
Ayodhya, Ram Mandir: 22 जनवरी का दिन राम भक्तों के लिए बेहद खास है. अयोध्या नगरी सज चुकी है. देश भर से श्रद्धालु सरयू तट पर पहुंच रहे हैं. जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल है. वहीं एक सवाल भी, कि मंदिर पूरा होने से पहले प्राण प्रतिष्ठा क्यों. क्यों राम नवमी का दिन नही चुना गया. क्या शंकराचार्यों की नाराजगी सही है. अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रहे हैं. तो देखिए आचार्य जी ने क्या जवाब दिया. देखिए वीडियो