बाड़मेर में ये कैसा अमृत महोत्सव, जब स्कूल में बांटा गया डोडा, अफीम और हुक्का
Aug 15, 2022, 18:50 PM IST
बाड़मेर (Barmer) में गुड़ामालानी (Gudamalani ) इलाके की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावली नाडी (Government Higher Primary School Ravali Nadi) की जो तस्वीरें सामने आई है. वो हैरान करने वाली है. जहां 15 अगस्त पर मिलने वाली सहयोग राशि से स्कूल स्टाफ औऱ गांव के लोग मिलकर नशीले पदार्थ मंगवाते है. डोडा मंगवाए जाते है. अफीम मंगवाया जाता है. आजादी के अमृत महोत्सव की अमृत घड़ी में स्कूल में नशे की मनुहार करने का मामला सामने आया है. घटना का पूरा वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि जी राजस्थान न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.