राजयोग में फल कैसे मिलता है, जानिए राजयोग के बारे में
Sep 19, 2022, 09:25 AM IST
ज्योतिषशास्त्र में कुछ योगों को राजयोग कहा गया है. यह विशेष शुभ योग होता है और जिनकी कुंडली में यह योग पाया जाता है, उनका जीवन राजा के समान होता है. कुछ राज योग तो वास्तव में ऐसे होते हैं, जो व्यक्ति को राजगद्दी पर भी बैठा देते हैं.अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चहते हैं तो आइए जानते है कुंडली में बनने वाले कुछ बेहतरीन राजयोग के बारे में...