Kriti Sanon के लिए कैसा रहा साल 2022, सब एक बार में दिखा दिया
Dec 28, 2022, 23:00 PM IST
Kriti Sanon : 2022 के अंत में फिल्म भेड़िया से कृति सेनन ने खुब नाम कमाया. इस फिल्म को लोगों ने खुब सराहा. और अब कृति सेनन 2023 (Kriti Sanon Upcoming Movie) में आदिपुरूष (Adipurush) और Salman Khan के साथ कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में नजर आएंगी. लोगों को इन फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच कृति सेनन (Kriti Sanon Hot Video) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें उनका हॉट अंदाज भी है. तो ये साल कैसा रहा ये भी बताया है. देखिए वीडियो-